सुकन्या समृद्धि योजना एक बचत योजना है जो भारत सरकार द्वारा लड़कियों की शिक्षा और विवाह के लिए बचत करने के लिए शुरू की गई है। यह योजना 22 जनवरी 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी।
Tuesday, March 21, 2023
Tuesday, February 21, 2023
SSC CHSL Vs SSC MTS: जॉब प्रोफाइल, वेतन, और पदोन्नति
![]() |
SSC CHSL Vs SSC MTS: जॉब प्रोफाइल, वेतन, और पदोन्नति |
SSC CHSL में, आपकी जॉब प्रोफाइल आपकी पोस्टिंग पर निर्भर करती है|
SSC CHSL जॉब प्रोफाइल:-
डाक सहायक / छंटनी सहायक - उम्मीदवार को डाकघर, बचत बैंक नियंत्रण संगठन, सर्कल / क्षेत्रीय कार्यालय, मेल मोटर सेवाओं, रिटर्न पत्र कार्यालय, विदेशी डाक संगठन, रेलवे मेल सेवा और विभिन्न बहु-उददेशीय पदों पर भर्ती किया जाता हैं।
लोअर डिवीजन क्लार्क - इस पोस्ट के तहत, मेल पंजीकृत करने, इंडेक्सिंग-रजिस्ट्रिंग और फाइल रजिस्टरों को बनाए रखने, दस्तावेजों में अभिलेख प्राप्त करने और बनाए रखने, अच्छे टाइपिंग- साधारण ड्राफ्ट और स्टेटमेंट तैयार इत्यादि की जिम्मेदारी आपकी होगी
डेटा एंट्री ऑपरेटर- इस पद की नौकरी में रिपोर्ट तैयार करने, डेटा प्रविष्ट करने और प्रबंधित करने के साथ एमएस एक्सेल, एमएस वर्ड और अन्य कार्यालय अनुप्रयोगों पर विशेषज्ञता होनी शामिल है। इस पोस्ट के लिए टाइपिंग की गति अच्छी होनी चाहिए
SSC मल्टी टास्किंग स्टाफ जॉब प्रोफाइल और कर्तव्य :-
कोर्ट क्लर्क- यह अदालतों में शुरूआती स्तर का लिपिक पद है। ये कोर्ट में सुनवाई से संबंधित प्रशासनिक कार्य को संभालने, रैक में रिकॉर्ड रखने और जब भी आवश्यकता हो उन्हें बाहर निकालने के लिए जिम्मेदार होते हैं।_
SSC MTS कार्य प्रोफ़ाइल
इस प्रविष्टि के माध्यम से, एक उम्मीदवार को चपरासी, जमादार, दफ्तरी, गेस्टेटनेर, चौकीदार, माली, चालक आदि के रूप में पोस्ट किया जाता है।
SSC CHSL vs. SSC MTS: वेतन:-
SSC CHSL: वेतन विवरण-
CHSL पदों के तहत, अधिकारियों का वेतन निम्नानुसार है -
डाक सहायक / छंटनी सहायक- इस पोस्ट के लिए पेशकश वेतनमान रु० 5,200-20,200 और ग्रेड वेतन रू० 2,400 है| मेट्रो शहरों में इस पद के लिए सकल वेतन रु० 26,000 रुपये है और कर कटौती के बाद, इनहैण्ड वेतन लगभग रु०23,500 होगा
लोअर डिवीजन क्लर्क- इस पोस्ट के लिए वेतनमान पहले के समान है जो कि रु० 5,200-20,200 और ग्रेड वेतन रु० 1,900 निश्चित किया गया है मेट्रो शहरों में इस पद का कुल वेतन 20,000 रुपये और इनहैण्ड वेतन लगभग रु० 18,000 है|
डेटा एंट्री ऑपरेटर- इस पद के लिए वेतन रु० 5,200-20,200 व ग्रेड वेतन रु० 1,900 और रु० 2,400 होता है। यह पोस्टिंग पर भी निर्भर करता है गणना की गई सकल वेतन लगभग रु० 26,000 होती है|
कोर्ट क्लर्क- यह पद 2016 में भर्ती में पहली बार शामिल किया गया है। मेट्रो शहरों के लिए, वेतन लगभग 20,000 रुपये है। जोकि वेतनमान रु० 5,200-20,200 और रु० 1, 900 के ग्रेड वेतन के अंतर्गत गणना करने के बाद इनहैण्ड वेतन लगभग रु० 18,000 प्राप्त होता है।
उपर्युक्त वेतन 6 वें वेतन आयोग के अनुसार है। इन मापदंडों में 7वें वेतन आयोग की सिफारिश शामिल नहीं है।_
SSC MTS: वेतन विवरण :-
पोस्ट
MTS (जीपी 1800)
MTS (जीपी 1800)
MTS (जीपी 1800)
सिटी श्रेणी:-
X
Y
Z
मूल वेतन :-
18,000
18,000
18,000
सकल वेतन -
हाथ में वेतन -
20,245
18,355
16,915
SSC CHSL vs. SSC MTS: करियर विकास और संवर्धन :-
SSC CHSL के मामले में, चार पद हैं और पदोन्नति के विभिन्न स्तर हैं। आइए हर एक को देखें
SSC CHSL: प्रोमोशनल एवेन्यूज -
डाक सहायकों :-
लोअर चयन ग्रेड (एलएसजी) / पर्यवेक्षक--> उच्च चयन ग्रेड (एचएसजी) II / वरिष्ठ पर्यवेक्षक-->उच्च चयन ग्रेड (एचएसजी) द्वितीय / मुख्य पर्यवेक्षक
लोअर डिवीजन क्लर्क :-
सहायक / अपर डिविजनल क्लर्क-->डिवीजन क्लर्क--> सेक्शन ऑफिसर
डाटा एंट्री ऑपरेटर :-
डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-बी-->डेटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-सी-->डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-एफ (सिस्टम विश्लेषक)_
कोर्ट क्लर्क:-
सहायक क्लर्क--> बेंच क्लर्क-->हेड क्लार्क
SSC MTS: प्रोमोशनल एवेन्यूज :-
केंद्रीय नागरिक लेखा सेवा के नियम 5 (2) के अनुसार, एलडीसी में रिक्तियों का 5% MTS समूह 'सी' कर्मचारियों जिन्होंने ग्रेड पे रु० 1,800 में नियमित तीन साल की सेवा की हुई है, को वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति करके भर्ती किये जाते हैं|_
• प्रथम संवर्धन: रु० 1900 /- सेवा के तीन साल बाद
• दूसरा पदोन्नति: रु० 2000/ - सेवा के 3 वर्षों के बाद
• तीसरी संवर्धन: रु० 2400/ - 5 साल की सेवा के बाद
• और अधिकतम रुपये 5,400 / - तक
Monday, February 20, 2023
DOEACC O Level Computer Course Full Information
DOEACC O Level Computer Course Full Information
![]() |
DOEACC O Level Computer Course Full Information |
First Semester --
M1-R4 IT Tools and Business Systems
M2-R4 Internet Technology and Web Design
Second Semester --
M3-R4 Programming and Problem Solving through ‘C’ language
M4.3-R4 Introduction to ICT Resources
M4.2-R4 Introduction to Multimedia
M4.1-R4 Application of .NET Technology
PR-1 Practical based on the theory papers of the syllabus
PJ Project Work
इस प्रकार कुल चार पेपर देने हैं
O लेवल कंप्यूटर कोर्स सिलेबस यहाँ से प्राप्त करें।
ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स के लिए अप्लाई कैसे करें:-
ओ
लेवल कंप्यूटर कोर्स करने के दो तरीके होते है पहला आप Online कर सकते है
और दूसरा किसी भी इंस्टिट्यूट द्वारा, अगर आपको online करने में कोई दिक्कत
होती है तो आप किसी भी इंस्टिट्यूट में जाकर एडमिशन ले सकते हैं और अपना
रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं वहां से आप ओ लेवल की तैयारी कर सकते हैं और
एग्जाम देकर ओ लेवल का कोर्स कर सकते हैं।सबसे पहले आपको NIELIT की वेबसाइट student.nielit.gov.in
पर जाना होगा और O level Computer Course के एग्जाम के लिए O level
Online Registration कराना होगा और स्व: अध्ययन के आधार पर कोर्स का ऑनलाइन
एग्जाम देना होगा ।
NIELIT
द्वारा ओ लेवल कोर्स की परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाती है पहली
जनवरी में और दूसरी जुलाई में अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर
सकता है लेकिन रजिस्ट्रेशन आपको जनवरी और जुलाई से पहले कराना होता है अगर
आप जनवरी में परीक्षा देना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन जुलाई से सितंबर तक के
बीच में आप करा लीजिए और यदि आप जुलाई में एग्जाम देना चाहते हैं तो
रजिस्ट्रेशन जनवरी से मार्च तक करा लीजिए यह रजिस्ट्रेशन आप NIELIT की
वेबसाइट पर जाकर खुद से करा सकते हैं यह रजिस्ट्रेशन 5 साल की अवधि तक
मान्य होता है यानी 5 साल तक कभी भी आप अपने अकाउंट से लॉग इन करके एग्जाम
के लिए अप्लाई कर सकते हैं आपको O लेवल के प्रत्येक एग्जाम पेपर के लिए 500 रूपए पे- करने होते है यानि चारो पेपर के कुल 2000 रूपए पे करने होगे इसके आलावा 100 रूपए exam Processing फीस भी पे करनी होती है।
ओ लेवल प्रवेश पत्र :-
O लेवल कोर्स की परीक्षा संस्थान स्तर पर करायी जाती है परीक्षा शुल्क जमा करने के कुछ समय बाद NIELIT
की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रवेश पत्र उपलब्ध हो जाते हैं। परीक्षार्थी को
परीक्षा में प्रवेश पत्र एवं फोटोयुक्त पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य होता
है।
ओ लेवल कोर्स रिजल्ट :-
परीक्षा
के 2 महीने बाद ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स का परिणाम NIELIT की अधिकारिक
वेबसाइट पर दे दिया जाता है जंहा से अभ्यर्थी उसे देख सकते है और डाउनलोड
भी कर सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने आवेदन किसी संस्थान के माध्यम से
किया था अपना परिणाम संसथान में भी देख सकते हैं। परीक्षा परिणाम ग्रेड के
आधार पर दिया जाता है 50 % से कम अंक लाने वाले अभ्यर्थी को अनुत्तीर्ण
समझा जायेगा। परीक्षा परिणाम में प्रैक्टिकल के अंको को नहीं जोड़ा जाता है।
NEET (2015-2020) Previous Years Question Papers PDF Download
आज हम आपको 2010 से 2020 तक नीट (NEET) के पेपर उपलब्ध करा रहे हैं जिसे आप हमारी वेबसाइट पर पढ़ सकते है या आप उन्हें अपने लेपटॉप या मोबाइल पर भी डाउनलोड कर सकते हैं।
एआईपीएमटी परीक्षा का पैटर्न और उसका प्रारूप वर्ष 2013 से बदल दिया गया था। जब एआईपीएमटी के स्थान पर Neet को एनईईटी-यूजी ने आयोजित किया था। छात्रों को नीट के पाठ्यक्रम और अवधारणाओं को अच्छे से समझना चाहिए एआईपीएमटी और एआईपीएमटी के पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को जरूर हल करें ।
NEET Previous Year Question Papers --- Download
Sunday, January 29, 2023
Monday, December 19, 2022
बैंको के Headquarters के नाम याद रखने की ट्रिक
1. BANK OF INDIA ==> MUMBAI
2. Central BANK OF INDIA ==> MUMBAI
3. Industrial Development BANK OF INDIA ==> MUMBAI
4. State BANK OF INDIA ==> MUMBAI
5. Union BANK OF INDIA ==> MUMBAI
6. Reserve BANK OF INDIA ==> MUMBAI
7. Securities and Exchange BOARD OF INDIA ==> MUMBAI
8. Dena Bank - ==> MUMBAI (देना बैंक को छोड़ कर)
B. यदि किसी बैंक के नाम में " UNITED " आता है तो उसका मुख्यालय KOLKATA होगा ।
1. UNITED Bank of India
2. UNITED Commercial Bank
3. Allahbad Bank
C. यदि किसी बैंक के नाम में " PUNJAB MAHILA " आता है तो उसका मुख्यालय DELHI होगा।
1. PUNJAB National Bank
2. PUNJAB & Sind Bank
3. Bharathiya MAHILA Bank
4. Oriental bank of commerce
D. यदि किसी बैंक के नाम में " INDIAN " आता है तो उसका मुख्यालय CHENNAI होगा.
1. INDIAN Overseas Bank
2. INDIAN Bank
E. यदि किसी बैंक के नाम में " VIJAY or CAN " आता है तो उसका मुख्यालय BENGALURU होगा.
1. VIJAYa Bank
2. CANara Bank
F. व्यक्तिगत बैंक (INDIVIDUAL BANKS)
1). ANDHRA BANK ==> HYDERABAD(CAPITAL OF ANDHRA PRADESH)
2). Bank of BARODA ==> BARODA/VADODARA(GUJARAT)
3). Bank Of Maharashtra ==> PUNE (Maharashtra)
4). Corporation Bank ==> MANGALURU
5). Syndicate Bank ==> MANIPAL
Thursday, November 3, 2022
How to Download Digital Voter id Card e-EPIC
Download Digital Voter id Card e-EPIC
e-EPIC नए वोटर्स को जारी किए जा रहे इसे आप डिजीलॉकर में भी रख सकते है। e-EPIC डाउनलोड करने से पहले आपको KYC कराना होगा । इस सुविधा के बाद वोटर का एड्रेस चेंज होने पर बार-बार नया कार्ड बनवाने की जरूरत नहीं रहेगी । आप इसे QR कोड में बदले पते के साथ इसे नए सिरे से इसे डाउनलोड कर सकते है।
Digital Voter id Card डाउनलोड कैसे करे
आपको वेबसाइट के साथ मोबाइल Application का लिंक दे रहा हु. जिससे आप अपने मोबाइल से भी इसे डाउनलोड कर सकते है --
Digital Voter id Card Download website Click Now
Digital Voter id Card Download website 2 Click Now
Digital Voter id Card Download Android App Click Now
e-EPIC डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा
e-EPIC डाउनलोड करने के लिए आपको http://voterportal.eci.gov.in/ or https://nvsp.in/ या वोटर हेल्पलाइन ऐप पर जाना होगा।
वोटर पोर्टल पर खुद को रजिस्टर या लॉगिन करें।
इसके बाद मेन्यू पर जाकर डाउनलोड e-EPIC पर क्लिक करें।
EPIC नंबर या फॉर्म रैफरेंस नंबर डालें।
OTP से नंबर वैरिफाई करें।