परीक्षा की तारीख | परीक्षा की शिफ्ट -1 | परीक्षा की शिफ्ट -2 |
23 अगस्त 2024 | ||
प्रश्न पत्र के लिए यहाँ क्लिक करें | प्रश्न पत्र के लिए यहाँ क्लिक करें | |
24 अगस्त 2024 | ||
25 अगस्त 2024 | ||
30 अगस्त 2024 | ||
31 अगस्त 2024 |
Sunday, September 1, 2024
Tuesday, August 27, 2024
Purana Birth Certificate Kaise Banaye: पुराने जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें
आज के डिजिटल युग में, जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त करना एक महत्वपूर्ण आवश्यकता बन गया है। नए और पुराने जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता बढ़ चुकी है, जिससे व्यक्तियों को इस महत्वपूर्ण दस्तावेज को हाथ में रखने की जरुरत है। यदि आपने अपने जन्म के समय अपना जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनवाया था लेकिन अब आप उसे बनवाना चाहते हैं लेकिन आपकी उम्र ज्यादा हो गई है तब भी आप इसे ऑनलाइन बनवा पाएंगे और डाउनलोड कर सकेंगे इसके लिए सरकार ने एक नया पोर्टल crsorgi.gov.in की शुरुआत की है
आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करके जन्म प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं ।
- जन्म प्रमाण पत्र की आधिकारिक वेबसाइट dc.crsorgi.gov.in/crs पर जाएं
- आपके सामने Login और Registration के लिंक दिखाई देंगे आपको इस पोर्टल पर पहले रजिस्ट्रेशन करना है।
- dc.crsorgi.gov.in/crs रजिस्ट्रेशन पेज पर मांगी गई सभी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
- अब आपको फिर से dc.crsorgi.gov.inl पेज पर जाकर Login करना है।
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उसे डाल करके आगे बढ़े।
- New crsorgi portal पर आप Login हों चुके होगे।
- आपके सामने Birth और Death सर्टिफिकेट के ऑप्शन दिखाई देंगे .।
- आपको birth certificate के क्षेत्र पर report birth पर क्लिक करना है।
- आपके सामने birth certificate का आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा।
- इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी व दस्तावेज सावधानी पूर्वक अपलोड करके पेमेंट करना है ।
- सफलतापूर्वक पेमेंट होने के बाद birth certificate कुछ दिनों में इसी पोर्टल पर बन जाएगा।
पुराने से पुराना जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
यदि Old birth certificate बनवा रहे हैं तो आपको निम्नलिखित दस्तावेजो की आवश्यकता होगी ।
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
- प्रधान से बना हुआ लेटर पैड
- हलफनामा
- ट्रेजरी फीसकी कॉपी
- फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
पुराना बर्थ सर्टिफिकेट कैसे बनाएं से संबंधित आपके सवाल
क्या पुराना Birth Certificate ऑनलाइन बनाया जा सकता है ?
जी हां सरकार में अब एक नया बर्थ सर्टिफिकेट बनाने के लिए पोर्टल की शुरुआत की है जहां से आप ऑनलाइन आवेदन करके घर बैठे किसी भी उम्र का बर्थ सर्टिफिकेट बन सकते हैं ।
जन्म प्रमाण पत्र बनाने की फीस कितनी है ?
बर्थ सर्टिफिकेट पोर्टल से जन्म प्रमाण पत्र बनाने की फीस मात्र ₹10 सरकार ने निर्धारित की है।