Sunday, August 6, 2023

CTET/STET Previous Year Paper & Practice Set Download


CTET/STET Previous Year Paper & Practice Set Download

आज हम आपको केंद्रीय और राज्य स्तरीय अध्यापक पात्रता परीक्षा के पिछले प्रश्न पत्र और प्रेक्टिस सेट उपलब्ध करा रहे हैं जिसे आप आप नीचे दिये गए लिंक से डाऊनलोड कर सकते है।
Size - 13.7 Mb
CTET/STET Previous Year Paper & Practice Set

Download 

यहां सीटीईटी/एसटीईटी पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों का उपयोग करने के लिए कुछ टिप्स दी गई हैं:

  • परीक्षा पैटर्न का विश्लेषण करें। प्रश्न पत्रों को हल करने से आपको परीक्षा का पैटर्न समझने में मदद मिलेगी। आप यह जान पाएंगे कि परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रत्येक खंड को कितना वेटेज दिया जाता है।
  • अपनी ताकत और कमजोरियों को पहचानें। प्रश्न पत्रों को हल करने से आपको यह भी पता चलेगा कि आप किन विषयों में अच्छे हैं और किन विषयों में आपको और सुधार की आवश्यकता है। आप अपनी तैयारी को उन विषयों पर केंद्रित कर सकते हैं जहां आपको सबसे अधिक सुधार की आवश्यकता है।
  • समय प्रबंधन का अभ्यास करें। परीक्षा के समय का प्रबंधन करना महत्वपूर्ण है। प्रश्न पत्रों को हल करते समय, आप समय प्रबंधन के विभिन्न तरीकों का अभ्यास कर सकते हैं।
  • उत्तर पत्रक का अभ्यास करें। परीक्षा में उत्तर पत्रक भरना एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। प्रश्न पत्रों को हल करते समय, आप उत्तर पत्रक भरने का अभ्यास भी कर सकते हैं।
  • मॉक टेस्ट लें। मॉक टेस्ट आपको परीक्षा के माहौल में खुद को डालने में मदद करते हैं। आप मॉक टेस्ट के माध्यम से अपनी तैयारी का मूल्यांकन भी कर सकते हैं और अपनी कमजोरियों को दूर कर सकते हैं।

 

GK Trick : वायुमंडल की परतें ( Layer of Atmosphere )

वायुमंडल पृथ्वी का गैसीय आवरण है जो पृथ्वी की सतह से लेकर अंतरिक्ष तक फैला है वायुमंडल में मुख्य रूप से नाइट्रोजन (78%), ऑक्सीजन (21%), और आर्गन (1%) शामिल हैं. इसके अलावा, वायुमंडल में अन्य गैसें, जैसे कार्बन डाइऑक्साइड, मीथेन, और नाइट्रस ऑक्साइड, भी मौजूद हैं।वायुमंडल पृथ्वी पर जीवन के लिए आवश्यक है यह पृथ्वी को सूर्य के हानिकारक विकिरण से बचाता है, और यह पृथ्वी के तापमान को नियंत्रित करता है।

GK_Trick_वायुमंडल_की_परतें 

वायुमंडल को पांच परतों में विभाजित किया गया है:

  • क्षोभमंडल (Troposphere)
  • समतापमंडल (Stratosphere)
  • मध्यमंडल (Mesosphere)
  • तापमंडल (Thermosphere)
  • बहिर्मंडल (Exosphere)
 
इसे आप एक ट्रिक के माध्यम से याद रख सकते है।
ट्रिक :-  छोड सबको में आया बाहर
छोड–       क्षोभमंडल
सबको–    समताप मंडल
में –         मध्य मंडल
आया–     आयन मंडल
बाहर–     
बहिर्मंडल
Layer # 1 क्षोभमंडल (Troposphere) :-
ध्रुवों पर यह 8 किमी और विषुवत रेखा पर 18 किमी ऊँचाई तक पाई जाती है। वायुमंडल में प्रति 165 मीटर की ऊँचाई पर 10°C तापमान घटता है और प्रत्येक किमी की ऊँचाई पर तापमान में औसतन 6.5°C की कमी होती है। इसे सामान्य ताप पतन दर (Normal Lapse Rate) कहा जाता है। वायुमंडल में होने वाली सभी मौसमी गतिविधियां क्षोभ मंडल में ही होती हैं। क्षोभसीमा के निकट चलने वाली अत्यधिक तीव्र गति के पवनों को जेट पवन (Jet Streams) कहा जाता है।
 
Layer # 2 समतापमंडल (Stratosphere)
समतापमंडल क्षोभमंडल के ऊपर स्थित है यह पृथ्वी की सतह पे लगभग 50 किमी की ऊंचाई तक फैला है समतापमंडल में ओजोन परत स्थित है। ओजोन परत सूर्य के हानिकारक पराबैंगनी विकिरण को अवशोषित करती है इस मंडल में प्रारंभ में तापमान स्थिर होता है, परंतु 20 किमी की ऊँचाई के बाद तापमान में अचानक वृद्धि होने लगती है। इसका कारण ओजोन गैस की उपस्थिति होती है, जो पराबैंगनी किरणों को अवशोषित कर तापमान को बढ़ा देती है इस मंडल में मौसमी हलचलों से मुक्त होने की वजह से, वायुयानों के चालक यहाँ विमान उड़ाना पसंद करते हैं।

Layer # 3 मध्यमंडल (Mesosphere)
मध्यमंडल समतापमंडल के ऊपर स्थित है यह पृथ्वी की सतह से लेकर लगभग 80 किमी की ऊंचाई तक फैला है। मध्यमंडल में तापमान क्षोभमंडल और समतापमंडल की तुलना में कम होता है मध्य सीमा पर तापमान गिरकर -100०C तक पहुँच जाता है, जो वायुमंडल का न्यूनतम तापमान है ।

Layer # 4. आयन मंडल (Ionosphere): 
आयनमंडल (आयनमंडल) वायुमंडल का एक भाग है जिसकी ऊचाई 80 से 640 किलोमीटर के बीच होती है। यहाँ विद्युत आवेशित कणों की मात्रा अधिक होती है और ऊँचाई के साथ तापमान बढ़ने लगता है। इस वायुमंडल के इसी स्तर से विभिन्न आवृत्तियों की रेडियो तरंगें प्रतिबिंबित होती हैं। आयनमंडल कई परतों में विभाजित होता है।

ये हैं:
a. D-Layer
इससे दीर्घ तरंग-दैर्ध्य अर्थात् निम्न आवृत्ति की रेडियो तरंगें प्रतिबिंबित होती हैं।

b. E-Layer
इसे केनेली-हीविसाइड (Kennelly-Heaviside) परत भी कहा जाता है। इससे मध्यम और लघु तरंग-दैर्ध्य अर्थात् मध्यम और उच्च आवृत्ति की रेडियो तरंगें प्रतिबिंबित होती हैं। यहाँ ध्रुवीय प्रकाश (औरोरा लाइट) की उपस्थिति होती है। इसे उत्तरी ध्रुवीय प्रकाश (औरोरा बोरियालिस) और दक्षिणी ध्रुवीय प्रकाश (औरोरा अस्ट्रेलिस) के रूप में भी जाना जाता है।

c. F-Layer
इसे एपलेटन (Appleton) परत भी कहा जाता है। इससे मध्यम और लघु तरंग-दैर्ध्य अर्थात् मध्यम और उच्च आवृत्ति की रेडियो तरंगें प्रतिबिंबित होती हैं।

d. G-Layer

इससे लघु, मध्यम और दीर्घ सभी तरंग-दैर्ध्य अर्थात् निम्न, मध्यम और उच्च आवृत्ति की रेडियो तरंगें प्रतिबिंबित होती हैं।


Layer # 5 बहिर्मंडल (Exosphere)
बाह्यमंडल वायुमंडल की सबसे बाहरी परत है यह पृथ्वी की सतह से लगभग 600-1000 किमी ऊपर तक फैला हुआ है बाह्यमंडल बहुत पतला होता है और यहाँ गैस के अणु बहुत दूर-दूर होते हैं।बाह्यमंडल में तापमान बहुत कम होता है और यहाँ तापमान -270 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है बाह्यमंडल में बहुत कम गैस होती है, इसलिए यहाँ कोई मौसम या बादल नहीं होते हैं। बाह्यमंडल में बहुत कम गुरुत्वाकर्षण होता है इसलिए कृत्रिम उपग्रह और अंतरिक्ष यान बाह्यमंडल में तैरते हैं।
बाह्यमंडल पृथ्वी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. यह हमें सूर्य से आने वाली हानिकारक पराबैंगनी विकिरण से बचाता है. बाह्यमंडल में मौजूद बहुत पतली गैस की परत हमें सूर्य से आने वाली हानिकारक विकिरण को अवशोषित करती है. अगर बाह्यमंडल नहीं होता, तो पृथ्वी पर जीवन असंभव होता।
बाह्यमंडल एक बहुत ही रोमांचक और रहस्यमय जगह है. यहाँ बहुत कुछ है जो हम अभी भी नहीं जानते हैं. लेकिन एक बात हम जानते हैं कि बाह्यमंडल पृथ्वी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

 

Tuesday, August 1, 2023

Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana ki Jankari (PM-KMY)

        भारत एक कृषि प्रधान देश है और देश की अर्थव्यवस्था में किसानों का बहुत बड़ा योगदान है. हालांकि, किसान अक्सर गरीबी और अभाव में रहते हैं और उन्हें बुढ़ापे में कोई पेंशन नहीं मिलती है इस समस्या को हल करने के लिए, भारत सरकार ने 9 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PM-KMY) शुरू की यह योजना किसानों को 60 साल की उम्र पार करने के बाद 3,000 रुपये प्रति माह पेंशन देने के लिए डिज़ाइन की गई है.किसान की मृत्यु होने के बाद किसान की पत्नी को 1500 रूपये हर महीने मिलेंगे। 

Pradhan-Mantri-Kisan-Mandhan-Yojana-ki-Jankari

कौन कर सकता है आवेदन ?

इस योजना का पंजीकरण शुरू कर दिया गया है इस योजना में पंजीकरण के लिए आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस योजना का पंजीकरण नि:शुक्ल है लेकिन इसमें आपको हर महीने एक फिक्स राशि जमा करनी होगी। और यह राशि उम्र के हिसाब से अलग अलग होती है अगर आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है तो आपको हर महीने 55 रूपये जमा करने होंगे। अगर आपकी उम्र 40 से ऊपर है तो आपको हर महीने 200 रूपये जमा करने होंगे। अगर आप अपनी उम्र के 60 तक इसमें पैसा जमा करते हो तो आपको 60 साल की उम्र के बाद आपकी पेंशन शुरू हो जाएगी और आपको हर महीने 3000 रूपये की राशि मिलेगी।   
                 सरकार ने इस योजना से बहार निकलने का विकल्प भी रखा है  यदि कोई किसान बीच में स्कीम छोड़ना चाहता है तो उसका पैसा नहीं डूबेगा उसने स्कीम छोड़ने तक जो पैसे जमा किए होंगे उस पर सेविंग अकाउंट के ब्याज का ब्याज मिलेगा. इस तरह किसी भी किसान के लिए यह स्कीम घाटे का सौदा नहीं है अगर पति पत्नी अलग अलग इस योजना में जुड़ना चाहते है तो ऐसा भी इस Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana में किआ जा सकता है चलिए अब बात कर लेते है कि आखिर इस Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana में पंजीकरण के लिए किस किस डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी, अगर आप इस Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana में जुड़ना चाहते हो तो आपको  किस किस Documents की जरुरत पड़ेगी।
  1. आधार कार्ड 
  2. जमीन की खसरा और खतौनी की नकल 
  3. बैंक अकाउंट 
  4. मोबाइल नंबर जो की आपके आधार कार्ड से लिंक हो और साथ ही बैंक अकाउंट से भी लिंक हो
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन?

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया :-

 Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana में पंजीकरण कराना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने नजदीगी CSC Center (सामान्य जनसेवा केन्द्र) जाकर या फिर राज्य के नोडल ऑफिसर के पास जाकर भी इस Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana में अपना Registration कर सकते हो जो कि बिलकुल Free है।

अपडेट - किसान पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ हो गए हैं आईये जानते हैं अब ऑनलाइन आवेदन कैसे होगा सबसे पहले इस पेज पर जाएँ वेबसाइट खोलने के बाद आपको प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना लिंक पर क्लिक करना है

  • आप स्क्रॉल करके Click Here to Apply लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा इसमें आपको सेल्फ एनरोलमेंट लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद आप पंजीकरण कर सकते हैं।
  • आपके पास मोबाइल नंबर से लॉगिन करने की सुविधा होगी।
  • अपना मोबाइल नंबर डालकर प्रोसीड पर क्लिक करें उसके बाद आपको अपना ना ईमेल आईडी कैप्चा कोड भर कर जनरेट ओटीपी लिंक पर क्लिक करना है।
  • सही ओटीपी भरने के बाद प्रोसीड लिंक पर क्लिक करें। अब आप लॉगिन हो जाओगे और डैशबोर्ड खुल जाएगा। 
  • डैशबोर्ड पर आने के बाद आपको एनरोलमेंट लिंक पर जाना है और उसके बाद “Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana” पर क्लिक करें। 
  • अब अगले पेज में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। 
  • मांगी गई सारी जानकारी सही से भर कर फॉर्म सबमिट कर दें और “सब्सक्राइबर आईडी” संभाल के रख लीजिए। 


SSC CHSL Vs SSC MTS: जॉब प्रोफाइल, वेतन, और पदोन्नति


SSC CHSL vs. SSC MTS: जॉब प्रोफाइल :-
SSC CHSL में, आपकी जॉब प्रोफाइल आपकी पोस्टिंग पर निर्भर करती है|

SSC CHSL जॉब प्रोफाइल: SSC CHSL परीक्षा विभिन्न पदों जैसे लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), पोस्टल असिस्टेंट (PA), डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) आदि के लिए भर्ती के लिए है। ये पद आमतौर पर सरकारी विभागों के क्लर्की और प्रशासनिक क्षेत्रों में होते हैं।
डाक सहायक / छंटनी सहायक (PA)उम्मीदवार को डाकघर, बचत बैंक नियंत्रण संगठन, सर्कल / क्षेत्रीय कार्यालय, मेल मोटर सेवाओं, रिटर्न पत्र कार्यालय, विदेशी डाक संगठन, रेलवे मेल सेवा और विभिन्न बहु-उददेशीय पदों पर भर्ती किया जाता हैं।

Monday, July 31, 2023

CTET/ UPTET Child Development and Pedagogy Question Paper PDF Download

CTET / UPTET बालविकास एवं शिक्षाशास्त्र
CTET/ UPTET बालविकास एवं शिक्षाशास्त्र 
     
                       यूपीटीईटी,सीटीईटी और सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिये बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र की यह पुस्तक अत्यंत महत्वपूर्ण है इस पुस्तक में आपको अध्यायवार प्रश्न दिए गए हैं इस पीडीएफ को आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
Language:- Hindi
Binding:- Paperback
Publisher:- Youth Compitition Times
Size:- 4.4 MB

CTET/ UPTET बालविकास एवं शिक्षाशास्त्र प्रश्नकोश पीडीएफ 
:- Download :-

UPTET/ CTET/HTET/REET SANSKRIT Previous year Solved Question Paper Pdf

UPTET/ CTET/HTET/REET SANSKRIT Previous year Solved Question Paper
UPTET/ CTET/HTET/REET SANSKRIT Previous year Solved Question Paper
    
 यूपीटीईटी, सीटीईटी, एचटीईटी और रीट एग्जाम के संस्कृत के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र हल सहित इस पुस्तक में दिए गए हैं जिसे आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। 

UPTET/ CTET/ HTET/ REET  SANSKRIT Previous year Solved Question Paper Pdf
Size - 48.2 MB
Publication - Youth Competition Times
PDF - Download

Thursday, July 27, 2023

UP Police Constable Previous Year Question Paper

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा एक प्रतिष्ठित परीक्षा है जो उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है यह परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है और इसमें हजारों उम्मीदवार शामिल होते हैं।
 
UP_Police_Constable_Previous_Year_Question_Paper

   परीक्षा में दो चरण होते हैं लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षा, UP Police Constable exam में परीक्षा की समय अवधि दो घंटे की होगी  लिखित परीक्षा में 300 अंकों के 150 प्रश्न होते हैं। प्रश्न सामान्य ज्ञान, हिंदी और अंग्रेजी से पूछे जाते हैं प्रत्येक प्रश्न के लिए +2 अंक देय होगे तथा हर गलत उत्तर के लिए 0.25 का नकारात्मक अंकन होगा तथा शारीरिक परीक्षा में दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद और दंड बैठक शामिल हैं।
 
Selection Process :- 
  1. Online Written Examination
  2. Physical Standard Test (PST)
  3. Physical Efficiency Test (PET)
  4. Detailed Medical Examination (DME)
  5. Document Verification
योग्य उम्मीदवारों को पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण दिया जाता है और प्रशिक्षण पूरा होने के बाद वे पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त किए जाते हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए - 
  • भारत का नागरिक होना चाहिए ।
  • कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष की आयु होनी चाहिए 
  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए ।
  • शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए ।
  • कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए ।

              उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा एक प्रतिष्ठित परीक्षा है और यह उत्तर प्रदेश पुलिस में एक अच्छा करियर बनाने का एक अवसर है यदि आप उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल बनना चाहते हैं, तो आपको इस परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए ।

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के हल प्रशन पत्र आप नीचे दिये गये लिंक से डाउनलोड कर सकते है -

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा - 2006 , हल प्रशन पत्र 
Pdf - Download

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा - 2009, हल प्रशन पत्र
Pdf - Download

यहां उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए कुछ तैयारी के सुझाव दिए गए है -

  • सामान्य ज्ञान की किताबें पढ़ें।
  • हिंदी और अंग्रेजी की किताबें पढ़ें।
  • दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद और दंड बैठक का अभ्यास करें ।
  • एक अच्छी तैयारी किताब खरीदें और उससे नियमित रूप से अभ्यास करें ।
  • पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें ।
  • एक अच्छी नींद लें और स्वस्थ भोजन करें ।
  • परीक्षा के दिन तनाव न लें और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें ।

उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी ।