Wednesday, January 27, 2021

संस्कृत Uptet 2014 हल प्रशन पत्र

संस्कृत _UPTET_2014_हल_प्रशन_पत्र

संस्कृत Uptet 2014 हल प्रशन पत्र

1= ' भूतबलि ' पद में कौन सा समास है?
■ तत्पुरुष समास ।
2= निम्नलिखित मे से कौन - सा उपकरण श्रव्य -- दृश्य दोनो है?
■ टेलीवीजन ।
3= 'तेन' में विभक्ति है? (प्रथमा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी )
■ तृतीया ।
4= ' आगत्य ' में प्रत्यय है? (क्त,  ल्यप्, क्तवतु, क्त्वा )
■ ल्यप् ।
5= 'विभक्ति ' शब्द में' मूल धातु एवं लकार' है ?
■ ' भी ' धातु एवं 'लट् लकार 
6= भारतीय भाषाओं की जननी है?
■ संस्कृत ।
7= सबसे प्राचीन वेद है?
■ ऋग्वेद ।
8= ' शतृ' प्रत्यय प्रयुक्त पद है? ( पठतु, पठित्वा, पठन्, पठति )
■ पठन् ।
9= 'समुद्र: ' शब्द का पर्यायवाची शब्द होता है? (निशिचर:, दिनकर:, रत्नाकर:, सुधाकर :)
■ रत्नाकर ।
10= निम्नलिखित मे से कौन अशुद्ध वाचन का कारण नहीं है?
■ सस्वर वाचन ।
11= शिक्षण मे नैदानिक परीक्षण की आवश्यकता होती है?
■ छात्र की विषयगत कमजोरियों  को जानने के लिए ।
12= कक्षा --शिक्षण मे सबसे आवश्यक शिक्षण सामग्री कौन सी है?
■ श्यामपट्ट ।
13= लेखन शिक्षण में 'प्रतिलेख ' का तात्पर्य है?
■ पुस्तक से कुछ अंश को देखकर लिखना ।
14= छन्दोबद्धता होती है?
■ पद्य पाठों में ।
15= ' पित्रा ' पितृ शब्द के किस विभक्ति एवं वचन का रूप है?
■ चतुर्थी विभक्ति एवं बहुवचन ।
16= 'क ' वर्ण का उच्चारण स्थान है?
■ कण्ठ ।
17= इक्ष्वाकुवंशी राजाओं का निरूपण प्राप्त होता है?
■ रघुवंशम् में ।
18= 'अष्टाध्यायी ' ग्रंथ सम्बन्धित है? (व्याकरण से,  नाट्यशास्त्र से, अलंकार से, काव्य -शास्त्र )
■ व्याकरण से ।
19= महर्षि पाणिनि ने संस्कृत की वर्णमाला को विभाजित किया था?
■ 14 खण्डों में ।
20= 'त' वर्ग का उच्चारण स्थान है?
■ दन्त् ।
21= 'गम् ' धातु का लोट्लकार प्रथम पुरुष एकवचन में क्या होगा?
■ गच्छतु ।
22= संस्कृत में भविष्य काल के लिए प्रयोग किया जाता है?
■ लृट् लकार ।
23= 'अष्टाविंशतिः ' शब्द का अर्थ होता है?
■ अट्ठाइस ।
24= 'पावकः' शब्द का सन्धि -विच्छेद होगा?
■ पौ + अकः ।
25= 'जगदीशः 'में किस सूत्र से सन्धि हुई है?
(झलां जशोअन्ते,  तोर्लिः, मोअनुस्वारः,  खरि च )
■ झलां जशोअन्ते ।
26= 'राम ' शब्द के तृतीया एकवचन का रूप होता है?
(रामेण,  रामै,  रामम्,  रामेषु )
■ रामेण ।
27= ' पठामः ' पठ् धातु का रूप होता है?
■ लट् लकार, उत्तम पुरुष बहुवचन ।
28= 'दा ' धातु मे क्त्वा प्रत्यय का योग करने पर होता है?
■ दत्त्वा ।
29= " सः पादेन खञ्जः अस्ति ।" वाक्य में ' पदेन ' में तृतीया विभक्ति का विधायक सूत्र है?
■ येनाड़्ग विकारः ।।
30= संस्कृत के प्रत्येक लकार में पुरुष होते है?
■ तीन

0 comments:

Thanks For Visiting plz comments